पश्चिम बंगाल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 439 मरीज, 10 की हुई मौत

By: Pinki Tue, 28 Dec 2021 12:24:46

पश्चिम बंगाल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 439 मरीज, 10 की हुई मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 439 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 17,404 सैंपल की जांच हुई है। हालांकि, रविवार की तुलना में सकारात्मकता दर में 2.52% की वृद्धि हुई है। लेकिन रविवार को 22,533 सैंपल की जांच की गई थी। उस दिन राज्य में सकारात्मकता दर 2.41% थी।

कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 204 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। एक की मौत हो गई। कोलकाता में इस समय 2,528 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। पूरे राज्य में 7 हजार 433 लोग कोरोना संक्रमित हैं। गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर ममता बनर्जी ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने वहां ओमिक्रॉन को लेकर आगाह किया।

ओमिक्रॉन ने राज्य में दस्तक दे दी है। राज्य में अब तक 6 लोग ओमाइक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं। इस बार शहर के 7 निजी अस्पतालों को ओमिक्रॉन से प्रभावित लोगों के लिए चिन्हित किया गया है। सूची में आमरी, अपोलो, बेलेव्यू, वुडलैंड्स, सीएमआरआई, चार्नाक, फोर्टिस अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा बेलेघाटा आईडी अस्पताल की पहचान सरकारी अस्पताल के रूप में की गई है।

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस मनाने के लिए मध्यरात्रि में उमड़ी भारी भीड़ देखे जाने के एक दिन बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने बंगाल सरकार को विशेष रूप से नए साल के उत्सव के दौरान इस तरह की और सभाओं की अनुमति देने के खिलाफ आगाह किया है।

TMC सांसद डेरेकओ ब्रायन कोरोना संक्रमित

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। डेरेक ने कहा, 'संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मैं अपील करता हूं कि पिछले तीन दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं, वो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।'

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। इसी साल जनवरी में गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एंजियोप्लास्टी के कुछ दिन बाद भी सौरव की तबीयत बिगड़ गई थी, तब भी उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था। इसके बाद से ही गांगुली लगातार काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि करीब एक साल पहले बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उस दौरान गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन इस बार गांगुली की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com